दक्षिण कन्नड़ लोकसभा सीट से भाजपा के कैप्टन ब्रिजेश ने नामांकन किया, 21 उम्मीदवार मैदान में

दक्षिण कन्नड़ लोकसभा सीट से भाजपा के कैप्टन ब्रिजेश ने नामांकन किया, 21 उम्मीदवार मैदान में

  •  
  • Publish Date - April 4, 2024 / 09:39 PM IST,
    Updated On - April 4, 2024 / 09:39 PM IST

मंगलुरु, चार अप्रैल (भाषा) कर्नाटक की दक्षिण कन्नड़ लोकसभा सीट के लिए बृहस्पतिवार को नामांकन के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार कैप्टन ब्रिजेश चौटा समेत कुल आठ उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।

इस लोकसभा सीट के लिए फिलहाल कुल 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

दक्षिण कन्नड़ लोकसभा सीट के निर्वाचन अधीक्षक स्टीफन ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि इस सीट के लिए 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए कुल 21 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं।

उन्होंने बताया कि आज नामांकन के अंतिम दिन इस सीट के लिए कुल आठ उम्मीदवारों ने अपने पर्चे भरे जिनमें मुख्य रूप से भाजपा के कैप्टन ब्रिजेश चौटा शामिल हैं।

भाजपा उम्मीदवार चौटा बाजे-गाजे के साथ लगभग तीन किलोमीटर लंबे जुलूस के साथ उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। उनके साथ जुलूस में शामिल लोग वंदे मातरम् एवं ‘भारत माता की जय’ के उद्घोष कर रहे थे।

इससे पूर्व बुधवार को दक्षिण कन्नड़ लोकसभा सीट ये कांग्रेस के उम्मीदवार पद्मराज आर ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।

दक्षिण कन्नड़ में दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में पद्मराज का मुकाबला भाजपा के कैप्टन ब्रिजेश चौटा से है।

भाषा, इन्दु

संतोष

संतोष