भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुधवार को होने की संभावना

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुधवार को होने की संभावना

  •  
  • Publish Date - September 12, 2023 / 09:13 PM IST,
    Updated On - September 12, 2023 / 09:13 PM IST

नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक बुधवार को होने की संभावना है। इसमें आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की जाएगी। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सीईसी के सदस्यों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह तथा पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं।

सीईसी ने पिछले महीने बैठक की थी और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये 39 सीट पर और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 21 सीट पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी।

भाजपा ने जिन सीट पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी, उनमें अधिकांश सीट ऐसी थी, जहां भाजपा के मौजूदा विधायक नहीं हैं।

अपनी परंपरा से हटते हुए भाजपा ने इस बार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने से काफी पहले ही अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा शुरू कर दी है।

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं, जो 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले विधानसभा चुनावों का अंतिम दौर है।

भाषा ब्रजेन्द्र अविनाश दिलीप

दिलीप