जयपुर, चार जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार महिमा कुमारी मेवाड़ ने राजसमंद लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, भाजपा उम्मीदवार महिमा कुमारी मेवाड़ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 3,92,223 मतों से हराया।
कांग्रेस के दामोदर गुर्जर दूसरे स्थान पर रहे जिन्हें 3,88,980 मत मिले। महिमा कुमारी को कुल 7,81,203 मत मिले।
उल्लेखनीय है कि 2019 के आम चुनाव राजसमंद सीट पर भाजपा की दीया कुमारी ने 5,51,916 मतों से जीत दर्ज की। महिमा कुमारी मेवाड़ का यह पहला संसदीय चुनाव था।
वे मेवाड़ के पूर्व राजघराना परिवार से आती हैं। उनके पति विश्वराज सिंह नाथद्वारा से विधायक हैं।
भाषा कुंज पृथ्वी
संतोष
संतोष