हैदाराबाद, 12 अगस्त (भाषा) तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक मंदिर को ध्वस्त करने के मुद्दे पर किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था की समस्या से बचने के लिए एहतियाती उपाय के तौर पर भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष एन. रामचंदर राव को मंगलवार को कई घंटे तक नजरबंद रखा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि कुछ हिंदू संगठनों ने बंजारा हिल्स स्थित पेद्दाम्मा मंदिर में विशेष पूजा का आह्वान किया था, इसलिए किसी भी तरह की अशांति को रोकने के लिए राव को सुबह से शाम चार बजे तक नजरबंद रखा गया था।
पिछले महीने इस मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया था।
हिंदू संगठन इस मंदिर को ध्वस्त किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। रामचंदर राव ने खुद को नजरबंद किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि निजाम शासन के दौरान हुआ अत्याचार मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी के नेतृत्व वाली वर्तमान कांग्रेस सरकार के तहत फिर से देखा जा रहा है।
राव ने कहा कि ‘तिरंगा यात्रा’ में भाग लेने से पहले बंजारा हिल्स में पुनर्निर्मित मंदिर में पूजा करने से रोकने के लिए उनको ‘‘अवैध तौर पर नजरबंद किया जाना’’ ‘‘हिंदू समाज पर हमल’’ करने के समान है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ने कहा, ‘‘कांग्रेस में हिंदुओं के प्रति अनादर एक बार फिर साबित हो गया है। भक्ति, सुरक्षा और राष्ट्रीय गौरव के लिए यह संघर्ष जारी रहेगा।’’
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने आरोप लगाया कि रामचंदर राव को नजरबंद किया जाना कांग्रेस शासन के दौरान व्याप्त ‘अराजकता’ को दर्शाता है।
संजय कुमार के कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में उनके हवाले से कहा गया, ‘‘यह अनैतिकता है कि कांग्रेस सरकार पेद्दम्मा मंदिर को ध्वस्त करने वाले गुंडों को गिरफ्तार करने के बजाय शांतिपूर्वक पूजा करने वाले हिंदू संगठनों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करती है।’’ प्रीति संतोष
संतोष