बीकेयू ने 26 मार्च को हड़ताल में शामिल होने के लिए नोएडा के युवाओं का आह्वान किया

बीकेयू ने 26 मार्च को हड़ताल में शामिल होने के लिए नोएडा के युवाओं का आह्वान किया

  •  
  • Publish Date - March 16, 2021 / 07:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

नोएडा, 16 मार्च (भाषा) भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) ने बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर 26 मार्च को प्रस्तावित हड़ताल में शामिल होने के लिए नोएडा के युवाओं का आह्वान किया है।

बीकेयू के एक पदाधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

संगठन के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘बीकेयू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने 26 मार्च को ‘चक्का जाम’ में शामिल होने के लिए नोएडा के युवाओं का आह्वान किया है। बीकेयू के सदस्य नोएडा में कोई अवरोधक नहीं लगाएंगे लेकिन हमने चक्का जाम को समर्थन दिया है।’’

मलिक ने कहा कि टिकैत ने बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन के लिए युवाओं का आह्वान किया है।

भाषा यश नेत्रपाल

नेत्रपाल