जम्मू बस स्टैंड में धमाका, 18 जख्मी, सुरक्षाबलों ने आस-पास के इलाके को घेरा

जम्मू बस स्टैंड में धमाका, 18 जख्मी, सुरक्षाबलों ने आस-पास के इलाके को घेरा

  •  
  • Publish Date - March 7, 2019 / 07:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

जम्मू और कश्मीर।जम्मू में अभी अभी बस स्टैंड के पास खड़ी बस के भीतर विस्फोट हुआ है। जिसे लेकर आस -पास अफरातफरी मच गई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 18 लोगों को घायल हुए हैं जिन्हे पास के अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है।

ज्ञात हो कि जम्मू बस स्टैंड हर वक्त आम आदमियों से गुलज़ार रहता है ऐसे में बस के अंदर हुए विस्फोट को लेकर सुरक्षाकर्मी और अधिक सतर्क हो गए हैं। इस विषय में विस्फोट के तुरंत बाद आईजीपी जम्मू एमके सिन्हा ने बताया कि फ़िलहाल जम्मू के आस -पास के क्षेत्र को घेर लिया गया है। विस्फोट बहुत भयानक था।जिसमें ग्रेनेड का इस्तेमाल किया गया था। इसने लगभग 18 लोगों घायल हुए हैं जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती किया गया है। हालांकि धमाकों की वजहों का अभी पता नहीं चल पाया है।

ये भी पढ़ें – लखनऊ में भगवा का आतंक, कश्मीरी वेंडर पर लाठी डंडे से वार, आरोपी गिरफ्तार

ज्ञात हो कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आज यानी गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुआ था, जिसमें सुरक्षालों ने एक आतंकी को मार गिराया. हालांकि, सुबह तक सर्च ऑपरेशन जारी था।