रसोई रेस्तरां के बाहर बड़ा धमाका, एक की दर्दनाक मौत, 10 लोग घायल
शिमला के मिडल बाजार में शिवमंदिर के समीप हिमाचली रसोई रेस्तरां के भीतर अचानक बड़ा धमाका होने से हड़कंप मच गया! blast on mall road in shimla
Journalist murder in Sehore
नई दिल्ली : blast on mall road in shimla शिमला के मिडल बाजार में शिवमंदिर के समीप हिमाचली रसोई रेस्तरां के भीतर अचानक बड़ा धमाका होने से हड़कंप मच गया। इस दुर्घटना में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
blast on mall road in shimla शिमला के रेस्टोरेंट में हुआ धमाका इतना जोरदार था कि बाहर मिडल बाजार से गुजर रहे लोग और साथ लगती दुकानों में बैठे कारोबारी भी चपेट में आ गए। धमाका कैसे हुआ, इसका पता नहीं चल पाया है। धमाके से मिडल बाजार और मॉलरोड समेत 25 से ज्यादा दुकानों और घरों के शीशे चटक गए। मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया, इस धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि स्कैंडल प्वाइंट से रानी झांसी पार्क तक इसके झटके महसूस किए गए।


Facebook


