बीएमवीएसएस एच जे फाउंडेशन के सहयोग से कांगो में स्थायी केन्द्र की स्थापना करेगी

बीएमवीएसएस एच जे फाउंडेशन के सहयोग से कांगो में स्थायी केन्द्र की स्थापना करेगी

  • Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

जयपुर, 18 अक्टूबर (भाषा) जयपुर फुट निर्माता संस्था भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बीएमवीएसएस) कांगो की राजधानी किंसहासा में हरीश जगतानी फाउंडेशन (एच जे फाउंडेशन) के सहयोग से कांगो के दिव्यांगों के पुर्नवास के लिये एक स्थायी केन्द्र की स्थापना करेगी।

केन्द्र की स्थापना से कांगो के दिव्यांगों को पुनर्ववास सुविधा मिल सकेगी।

हरीश जगतानी मूलत: जयपुर के हैं और उनका कांगो में कार्गो, निर्माण, अस्पताल संचालन का कार्य है। जगतानी ने पिछले वर्ष जयपुर फुट की टीम को कांगो बुलाकर 575 दिव्यांगों का पुर्नवास किया था।

बीएमवीएसएस के संस्थापक और मुख्य संरक्षक डी आर मेहता ने बताया कि एचजे फाउंडेशन के सहयोग से इस केन्द्र की स्थापना के लिये बीएमवीएसएस की टीम कांगो में एक वर्ष तक रहकर दिव्यांगों के पुर्नवास और वहां के तकनीशियनों को जयपुर फुट निर्माण की विधि का प्रशिक्षण देंगे। एक वर्ष के प्रशिक्षण के बाद एच जे फाउंडेशन का यह पुनर्ववास केन्द्र स्वतंत्र रूप से बीएमवीएसएस के सहयोग से कार्य करने लगेगा।

उन्होंने बताया कि किंसहासा में इस स्थायी केन्द्र की स्थापना से कांगो के दिव्यांगों की समस्या का स्थायी निदान हो सकेगा।

एक अन्य अफ्रीकी देश केन्या की राजधानी नैरोबी में रोटरी क्लब द्वारा जयपुर फुट ट्रस्ट संचालित किया जा रहा है। जिसमें दिव्यांगों के पुर्नवास के लिये बीएमवीएसएस सहयोग देती है।

भाषा कुंज सुरभि

सुरभि