उदयपुर जिले में युवक व युवती के शव नग्नावस्था में मिले

उदयपुर जिले में युवक व युवती के शव नग्नावस्था में मिले

उदयपुर जिले में युवक व युवती के शव नग्नावस्था में मिले
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: November 18, 2022 7:54 pm IST

जयपुर, 18 नवंबर (भाषा) राजस्थान के उदयपुर जिले में एक युवक और एक युवती का शव शुक्रवार को जंगल से नग्न अवस्था में मिला है। पुलिस को संदेह है कि यह आपसी रंजिश या प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है।

पुलिस के अनुसार ये शव गोगुंदा थाना क्षेत्र के उबेश्वर जी महादेव जंगल में मिले। सूचना मिलने पर पुलिस टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे।

उदयपुर के पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया, ‘आज जंगल में एक युवक तथा युवती के नग्न शव मिले हैं। युवक का निजी अंग कटा हुआ है । यह आपसी रंजिश और प्रेम प्रसंग का मामला लगता है। शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।’

 ⁠

उन्होंने कहा कि टीमें शवों की शिनाख्त के लिए काम कर रही हैं और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा पृथ्वी

रंजन

रंजन


लेखक के बारे में