नोएडा (उप्र), 28 जुलाई (भाषा) नोएडा के बिसरख थानाक्षेत्र में चार मूर्ति गोल चक्कर के पास बृहस्पतिवार सुबह को 45 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला ।
थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि सुबह को पुलिस को सूचना मिली कि तिगरी गांव की तरफ चार मूर्ति गोल चक्कर के पास एक 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचकर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी। उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों की सहायता से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।
भाषा सं राजकुमार
राजकुमार