एनटीआर की बेटी उमा माहेश्वरी का शव घर में फंदे से लटका मिला

एनटीआर की बेटी उमा माहेश्वरी का शव घर में फंदे से लटका मिला

  •  
  • Publish Date - August 1, 2022 / 06:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

हैदराबाद, एक अगस्त (भाषा) महान तेलुगू अभिनेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एन.टी. रामाराव (एनटीआर) की बेटी ने सोमवार को कथित रूप से अपने घर में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

वह 57 वर्ष की थीं।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि उमा माहेश्वरी की बेटी, दामाद और अन्य लोगों को जब उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उन्होंने अंदर से बंद कमरे का दरवाजा तोड़ दिया।

अधिकारी ने कहा कि उन्होंने माहेश्वरी का शव फंदे से लटका हुआ पाया।

अधिकारी ने प्रारंभिक जांच के हवाले से बताया कि उन्होंने संभवत: अवसाद के कारण यह कदम उठाया होगा।

पुलिस ने कहा कि सीआरपीसी की धारा 174 (आत्महत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप