मेदिनीनगर, 28 जून (भाषा) झारखंड में पलामू जिले के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयल नदी पर निर्मित बांध से पुलिस ने सोमवार को एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवक के शव को राहगीरों ने पानी में तैरते हुए देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला जिसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि युवक की मौत के कारणों की जांच की जा रही है।
भाषा सं इन्दु नेत्रपाल
नेत्रपाल