दिल्ली में एक युवक का शव मिला, शरीर पर चाकू से घाव के निशान

दिल्ली में एक युवक का शव मिला, शरीर पर चाकू से घाव के निशान

  •  
  • Publish Date - October 23, 2024 / 02:33 PM IST,
    Updated On - October 23, 2024 / 02:33 PM IST

नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) पूर्वी दिल्ली के कल्याण पुरी इलाके में बुधवार को एक दुकान के पास 25 वर्षीय एक युवक का शव बरामद किया गया जिसके शरीर पर चाकू से घाव के निशान हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान अजीत के रूप में हुई है।

उसने बताया कि छह बजकर 44 मिनट पर पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना मिली कि कल्याण पुरी में एक दुकान के पास एक युवक का शव पड़ा है जिसकी जांघ पर चाकू से घाव के निशान हैं।

पुलिस ने बताया कि एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए अपराध शाखा के एक दल को भी बुलाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।’’

उन्होंने बताया, ‘‘इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अपराधी की पहचान करने तथा उसे गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।’’

भाषा खारी नरेश

नरेश