बॉलीवुड के इस मशहूर गायक की तबीयत बिगड़ी, रिजॉर्ट में अचानक बेहोश होकर गिरे, इलाज के लिए अस्पताल में कराए गए भर्ती

बॉलीवुड के इस मशहूर गायक की तबीयत बिगड़ी, रिजॉर्ट में अचानक बेहोश होकर गिरेः Bollywood singer Zubeen Garg's health deteriorated

  •  
  • Publish Date - July 20, 2022 / 04:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

Transfer order issued 12 IAS officers

डिब्रूगढ़/गुवाहाटी : Singer Zubeen Garg’s health deteriorated  प्रसिद्ध गायक, अभिनेता एवं निर्माता ज़ुबीन गर्ग डिब्रूगढ़ के एक रिजॉर्ट में गिर पड़े और बेहोश हो गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गर्ग ने मंगलवार रात को बेचैनी की शिकायत की और जब उनके सहायक उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे तभी वह गिर पड़े और बेहोश हो गए। गर्ग को एक निजी सुपरस्पेशिलिटि अस्पताल ले जाया गया था जहां उनका एमआरआई स्कैन किया गया।

Read more : सोने-चांदी की कीमतों में आया बड़ा बदलाव, खरीदने से पहले जान लें आज का ताजा भाव 

Singer Zubeen Garg’s health deteriorated अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर राणा बरूआ ने बुधवार को बताया कि 52 वर्षीय गर्ग को कोई चोट नहीं लगी है और उन्हें मिरगी का दौरा पड़ा था। बरूआ के मुताबिक, गर्ग की हालत सामान्य है और विभिन्न विभागों के डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने डिब्रूगढ़ के उपायुक्त को निर्देश दिया है कि वह गायक के लिए अच्छा इलाज सुनिश्चित करें।

Read more :  धारा 370 हटने के बाद किसी कश्मीरी पंडित ने नहीं किया ऐसा काम, गृह मंत्रालय ने दिया ये जवाब, जानें क्या-क्या कहा 

गर्ग को इमरान हाशमी एवं कंगना रनौत अभिनीत फिल्म ‘गैंगस्टर’ के ‘या अली’ गाने से शौहरत मिली थी। इसके बाद उन्हें कई हिट गाने दिए जिसमें ‘क्रिश3’ फिल्म का ‘दिल तू ही बता’ भी शामिल है। गायक ने अपनी कई एल्बम भी की हैं जिनमें ‘चांदनी रात’, ‘चंदा’, ‘स्पर्श’ आदि शामिल हैं। उन्होंने कई असमी, बंगाली और हिंदी फिल्मों में संगीत भी दिया है। गर्ग ने कई फिल्मों में अभिनय और निर्देशन भी किया है।