Reported By: Nasir Gouri
,Gwalior-Guna-Bengaluru Express/Image Credit: IBC24
Gwalior-Guna-Bengaluru Express: ग्वालियर। ग्वालियर-गुना-बेंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेन में केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बारिश के मौसम का आनंद लिया। स्पेशल ट्रेन में सिंधिया का नया अंदाज देखने को मिला जिसमें वो स्लिपर कोच में सफल करते और मजे करते नजर आए। इतना ही नहीं सिंधिया ने ट्रेन में ‘सुहाना सफर और ये मौसम हसीन’ गाना भी गाया।
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि, यह ट्रेन ग्वालियर-चंबल अंचल के 40 लाख लोगों के लिए वरदान साबित होगी। सिंधिया ने बताया कि उनके विशेष आग्रह पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस सौगात को मंजूरी दी। यह ट्रेन ग्वालियर, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर जैसे जिलों को सीधे दक्षिण भारत के प्रमुख शहर बेंगलुरु से जोड़ेगी।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, यह सुविधा खासकर युवाओं, नौकरीपेशा वर्ग और व्यापारियों के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगी। कार्यक्रम में नागरिकों ने गर्मजोशी से स्वागत करते हुए फूल-मालाओं और जयकारों के साथ इस ऐतिहासिक रेल सेवा का अभिनंदन किया।