आधी रात Girlfriend से मिलने घर में घुसा था प्रेमी, लोगों ने देखा तो गोली मारकर कर दी हत्या
Girl family members killed lover : वारदात के बाद पुलिस ने लड़की के भाई को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी फरार है
मधेपुरा। Girl family members killed lover : बिहार के मधेपुरा में एक प्रेमी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। आधी रात हुए इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह पुलिस ने मृतक की लाश बरामद की। वारदात के बाद पुलिस ने लड़की के भाई को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी फरार है।
यह भी पढ़ें: खरगोन FILES.. ‘साजिश’ का वार.. सियासत धुआंधार! दिग्विजय सिंह पर FIR होने के बाद मध्यप्रदेश में मचा सियासी बवाल
जानकारी के अनुसार मृतक छोटू साह (25) पिता दिनेश साह मुरलीगंज थाना अंतर्गत रजनी अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। आधी रात प्रेमिका के घर में घुस गया था। इस दौरान उसका भाई घर के बाहर खड़ा था, वहीं मृतक की हरकत देख पूरे परिवार वालों को इसकी जानकारी। इसके बाद गुस्से में आकर लड़की के भाई ने प्रेमी छोटू साह की गोली मारकर हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें: परीक्षा के 6 दिन बाद तक आंसरसीट जमा कर सकेंगे छात्र, इस यूनिवर्सिटी ने वार्षिक परीक्षा के लिए जारी की गाइडलाइन

Facebook



