बॉयफ्रेंड ने दिनदहाड़े गार्डन में छात्रा के साथ किया ऐसा काम, पहले मांग में भरी सिंदूर, फिर…
बॉयफ्रेंड ने दिनदहाड़े गार्डन में छात्रा के साथ किया ये काम, पहले मांग में भरी सिंदूर, फिर...! Boyfriend Marry with School Student in garden
नई दिल्लीः Boyfriend Marry with School Student सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये कहा नहीं जा सकता। सोशल मीडिय ने रातों रात कई लोगों को स्टार बना दिया तो कुछ लोगों को सोशल मीडिया के चलते रातों रात बर्बाद होना पड़ा। जी हां सोशल मीडिया ने कई लोगों की पोल खोलकर रख दी है। ऐसा ही एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक गार्डन में छात्रा की मांग में सिंदूर भरते नजर आ रहा है।
Read More: साउथ में फ्लॉप हुए विजय… हिंदी में हालत पस्त, दर्शकों को पसंद नहीं आई ‘लाइगर’
Boyfriend Marry with School Student सोशल मीडिया पर चकित कर देने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक लड़का अपने गर्लफ्रेंड को पार्क में बुलाता है और सिंदूर उठा लेता है। लड़की पहले तो मना करती है, लेकिन वो नहीं मानता है। कुछ सेकेंड बाद लड़का अपनी गर्लफ्रेंड की मांग में सिंदूर भर देता है। वीडियो आते ही सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है।
Read More: दो मुख्यमंत्रियों के बीच ट्विटर का घमासान! आरोपों में घिरे दिल्ली सीएम, जानें पूरा मामला
जिस तरह लड़का इस वीडियो में हरकतें करता नजर आ रहा है उसे देख सोशल मीडिया यूजर्स भी हिल से गए हैं, वो लगातार इस वीडियो पर कॉमेंट्स किए जा रहे हैं। कैप्शन में लिखा गया है, ‘आखिर करूं तो करूं मैं क्या?’ इस वीडियो को अभी तक कई हजार बार देखा जा चुका है।
View this post on Instagram


Facebook


