Delhi Crime News/ Image Credit: IBC24 File Photo
नई दिल्ली: Delhi Crime News: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के अशोक नगर इलाके में 19 वर्षीय एक युवती को उसके परिचित व्यक्ति ने कथित तौर पर घर की छत से धक्का दे दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी में हत्या की धारा जोड़ी गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़िता और आरोपी के बीच प्रेम संबंध थे। सोमवार सुबह जब युवती को जानकारी हुई कि, आरोपी किसी दूसरी महिला से शादी कर रहा है तो दोनों के बीच तीखी बहस हुई।
Delhi Crime News: बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन आरोपी बुर्का पहनकर पीड़िता के घर आया, जो पांचवीं मंजिल पर है। पुलिस सूत्र ने बताया, ‘‘दोनों के बीच बहस हुई। इसके बाद आरोपी ने युवती को घर की बालकनी से धक्का दे दिया।’’ पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार सुबह की है और इसकी सूचना सुबह 8.30 बजे ज्योति नगर पुलिस थाने को दी गई। पुलिस ने बताया था कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसे पकड़ने के लिए प्रयास जारी हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ज्योति नगर थाने में 23 जून को दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में अब भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) जोड़ दी गई है, क्योंकि पीड़ित की इलाज के दौरान मौत हो गई।’’
यह भी पढ़ें: Yamunotri Yatra Halted: यमुनोत्री यात्रा पर लगाई गई रोक, प्रशासन ने इस वजह से लिया फैसला
Delhi Crime News: पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीम गठित की गई हैं। घटनाक्रम का पता लगाने और घटना से पहले और बाद में आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरों की तस्वीरों का विश्लेषण किया जा रहा है। अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि अगर उनके पास कोई जानकारी है तो पुलिस से साझा करें ताकि आरोपी को जल्द पकड़ा जा सके। पीड़िता के परिवार के सदस्यों ने आरोपी को मौत की सजा देने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कृत्य जानबूझकर किया गया था और दुर्भावना से प्रेरित था।