Police Busted gang selling trucks
देवास: MP Petrol Pump Employee Murder : मध्य प्रदेश के देवास जिले में दिवाली की रात सिगरेट पीने से मना करने पर नाराज पांच युवकों ने एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी की कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और प्रशासन ने उनके आवास को अनधिकृत निर्माण बताते हुए उसे ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की है।
Read More : ऑनलाइन मिठाई मांगना महिला हो पड़ा महंगा, पेमेंट करते समय हो गया कांड
पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार की रात बताया कि भोपाल रोड पर जेतपुरा के समी सूर्यांश सेल्स पेट्रोल पंप पर चाकू घोंपकर हत्या करने की वारदात हुई। पुलिस के अनुसार पांच युवक अपनी कार की टंकी भराने के लिए पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे और उनमें से एक ने सिगरेट जला ली, इस पर राहुल सिंह नामक एक कर्मचारी ने उसे ऐसा नहीं करने के लिए टोका।
अधिकारी के मुताबिक इस बात से पांचों नाराज हो गये और वे राहुल से झगड़ा करने लगे। उनके अनुसार, इस बीच एक अन्य कर्मचारी जोहन सिंह राजपूत ने हस्तक्षेप किया, तब पांचों ने दोनों कर्मचारियों पर चाकू से वार कर दिया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंजीत सिंह चावला ने बताया कि घायल जोहन की एक अस्पताल में मौत हो गयी, जबकि राहुल को इलाज के लिए इंदौर ले जाया गया। चावला ने बताया कि आरोपियों–समीर, फैजान, फिरोज, जफर और इरशाद को गिरफ्तार कर लिया गया है।