नहीं रहे राज्यपाल लालजी टंडन, पुत्र आशुतोष टंडन ने ट्वीट कर दी जानकारी

नहीं रहे राज्यपाल लालजी टंडन, पुत्र आशुतोष टंडन ने ट्वीट कर दी जानकारी

  •  
  • Publish Date - July 21, 2020 / 02:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

लखनऊ । उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन हो गया है। देर रात मिली जानकारी के मुताबिक राज्यपाल लालजी टंडन को किडनी के साथ-साथ लीवर फंक्शन में संक्रमण हो गया था । उनका इलाज आईसीयू में चल रहा था। लालजी टंडन को 11 जून को मेदांता अस्पताल में सांस लेने में तकलीफ होने पर भर्ती कराया गया था।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में आज 173 नए कोरोना मरीज मिले, 4 की मौत, 169 मरीजों ने जीती जंग, देखें

इसके पहले 13 जून को उनका ऑपरेशन किया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया। बीच में दो दिन बाई-पैप मशीन पर रहे। हालत में सुधार न होता देख दोबारा वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया।

राज्यपाल लालजी टंडन के पुत्र आशुतोष टंडन ने ट्वीट कर ये  जानकारी  दी है।