chalti train mein dulhan ne kiya kand
नई दिल्ली। chalti train mein dulhan ne kiya kand देश के कई राज्यों में लुटेरी दुल्हन का ग्राफ बढ़ते ही जा रहा है। आए दिन लुटेरी दुल्हन कई लोगों को अपना शिकार बना रही है। बताया जा रहा है कि शादी करने के बाद दुल्हन गहने और पैसे लेकर फरार हो जाती है। जिसके बाद किसी और दूल्हे की तलाश करती है। ऐसा ही एक मामला अजमेर से सामने आया है। जहां धूमधाम से शादी करने के बाद सुहागरात के ठीक पहल दूल्हे को बड़ा झटका लगा है।
chalti train mein dulhan ne kiya kand दरअसल, अजमेर फारसी कॉलोनी शास्त्री नगर के रहने वाले अंकित माहेश्वरी का विवाह छह फरवरी को सहजनवा (गोरखपुर) की गुड़िया से हुआ था। शादी की रस्में चंदौली थाना क्षेत्र के मटियारा निवासी चंदा के घर सम्पन्न कराई गईं।
Read More: बेपनाह प्यार का एक तोहफा ऐसा भी! पत्नी की डिमांड पर इस शख्स ने भी बनवाया ताजमहल
शादी के बाद सभी लोग चंदौली के दीनदयालनगर स्थित एक गेस्ट हाउस में रुके। उसी दिन वाराणसी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन भी किया। शाम को वाराणसी सिटी से मरुधर एक्सप्रेस की जनरल बोगी में गुड़िया को लेकर अंकित व उसके परिजन अजमेर जाने के लिए सवार हुए। इसी दौरान गुड़िया का परिचित छोटू भी उनके साथ आ गया।
Read More: सरकारी आवास पर इस हालत में मिले RES विभाग के SDO, देखकर पुलिस भी रह गई दंग
बताया जा रहा है कि दुल्हन रास्ते में अंकित व उसके परिजनों को नशीला पदार्थ मिला ड्राई फ्रूट और चाय पिलाई गई। इससे सभी अचेत हो गए। देर रात ट्रेन कानपुर पहुंची तो गुड़िया और छोटू सामान लेकर उतर गए। सुबह ट्रेन इटावा पहुंची तो अंकित ने जीआरपी में एफआईआर दर्ज कराई। बाद में केस जीआरपी कैंट को ट्रांसफर कर दिया गया।
Read More: ‘BJP के लिए डरने और छिपाने जैसी कोई बात नहीं…’, विपक्ष के आरोपों पर अमित शाह का जवाब
पुलिस के अनुसार शातिर दुल्हन गुड़िया की यह दूसरी शादी थी। पहली शादी के बाद वह इसी तरह वर पक्ष को चकमा देकर भाग चुकी थी। छह फरवरी को कानपुर स्टेशन पर मरुधर ट्रेन से उतरने के बाद वह छोटू के साथ बस से प्रयागराज और फिर बनारस आई। कुछ दिन बनारस में रुकी।
इस बीच छोटू निकल गया जबकि मिलने आई गिरोह की सदस्य रेखा के साथ गुड़िया रविवार को गोरखपुर जाने के प्रयास में जीआरपी के हत्थे चढ़ गई। गिरोह में शामिल चंदा, उसकी सहेली पूजा, जितेंद्र और छोटू की तलाश पुलिस कर रही है।