बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों पर लगाए गंभीर आरोप, विनेश फोगाट को बताया मंथरा

Brij Bhushan Sharan Singh on Wrestlers :  बृजभूषण ने कहा, 'जिस तरह मंथरा और कैकेयी ने कुछ भूमिकाएं निभाई थीं, उसी तरह विनेश फोगाट मेरे लिए

  •  
  • Publish Date - May 23, 2023 / 08:22 PM IST,
    Updated On - May 23, 2023 / 08:22 PM IST

नई दिल्ली : Brij Bhushan Sharan Singh on Wrestlers : महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह एक बार फिर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों पर जमकर बरसे। एक कार्यक्रम में उन्होंने विनेश फोगाट को मंथरा बताते हुए पहलवानों की जमकर आलोचना की। 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर चल रहे धरने पर तंज कसते हुए बृजभूषण ने कहा कि पहली बार जंतर-मंतर पर हजारों पहलवान आए हैं।

यह भी पढ़ें : शुक्र के गोचर से बदलेगा इन चार राशि वालों का भाग्य, चारो तरफ से होगी पैसों कली बारिश 

मंथरा बनकर आई है विनेश फोगाट

Brij Bhushan Sharan Singh on Wrestlers :  बृजभूषण ने कहा, ‘जिस तरह मंथरा और कैकेयी ने कुछ भूमिकाएं निभाई थीं, उसी तरह विनेश फोगाट मेरे लिए मंथरा बनकर आई हैं। वह मेरे लिए मंथरा बनकर आई है। इस बार तीन पति, तीन पत्नियां, कोई सातवां नहीं। लेकिन जैसे आज हम मंथरा को धन्यवाद देते हैं, कैकेयी को धन्यवाद देते हैं, वैसे ही हम विनेश फोगट को भी कुछ दिनों बाद धन्यवाद देंगे जब पूरा रिजल्ट आएगा।’

बता दें कि पहलवानों की शिकायत पर बृजभूषण सिंह के खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए हैं। इधर, बृजभूषण और पहलवानों के बीच लगातार वाकयुद्ध जारी है। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में बृजभूषण ने पहलवानों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश के असली खिलाड़ी जो स्टेडियम में अभ्यास कर रहे हैं। जंतर-मंतर पर बैठने वालों का खेल खत्म हो गया है। उन्होंने दावा किया कि इनमें से कोई भी खिलाड़ी ट्रायल में शामिल नहीं होगा।

यह भी पढ़ें : बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ेगी ये साउथ इंडियन फिल्म, एक साथ साउथ और हिंदी फिल्मों के बडे़ सुपरस्टार करेंगे काम… 

खिलाड़ियों ने पहले क्यों नहीं की शिकायत

Brij Bhushan Sharan Singh on Wrestlers :  बृजभूषण ने सवाल उठाया कि अगर इस तरह की घटनाएं कुश्ती संघ में हो रही थीं तो इन खिलाड़ियों ने पहले शिकायत क्यों नहीं की। किसी के पास कोई सबूत क्यों नहीं है। बता दें कि बृजभूषण सिंह 5 जून को अयोध्या में रैली के जरिए अपनी ताकत दिखाने की तैयारी में हैं। इस रैली में भारी भीड़ जमा होने के दावे किए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि रैली में देशभर के साधु-संत भी जुटेंगे। रैली में झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने वालों पर सख्त कार्रवाई के लिए मौजूदा कानून में संशोधन जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी। बृजभूषण समर्थक इसे गैर राजनीतिक रैली बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें : शुक्र के गोचर से बदलेगा इन चार राशि वालों का भाग्य, चारो तरफ से होगी पैसों कली बारिश 

Brij Bhushan Sharan Singh on Wrestlers :  इससे पहले बृजभूषण शरण सिंह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मामला बैड टच और गुड टच का है। देवियां (महिला पहलवान) अस्पृश्यता की बीमारी लेकर आई हैं। उन्होंने पहलवानों के आरोपों को निराधार बताते हुए सवाल उठाया कि वास्तव में आज तक कोई पहलवान यह नहीं बता सका कि क्या हुआ, कब हुआ, कहां हुआ और कैसे हुआ? उन्होंने पहलवानों को चुनौती देते हुए कहा था कि वे अपना नार्को टेस्ट कराने को तैयार हैं, लेकिन इससे पहले आरोप लगाने वाले खिलाड़ियों का नार्को टेस्ट कराया जाए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें