भाभी के प्यार में पागल हुआ देवर, भाई को ही उतार दिया मौत के घाट

राजस्थान के अजमेर में पिछले दिनों जंगल मे मिली युवक की लाश से एक हत्या का खुलासा हुआ है। पुलिस ने जब मामले को सबके सामने रखा तो लोगों के होश उड़ गए। दरअसल, भाभी के प्यार और सम्पत्ति के चक्कर में छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की हत्या कर दी थी।

  •  
  • Publish Date - February 5, 2022 / 04:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में पिछले दिनों जंगल मे मिली युवक की लाश से एक हत्या का खुलासा हुआ है। पुलिस ने जब मामले को सबके सामने रखा तो लोगों के होश उड़ गए। दरअसल, भाभी के प्यार और सम्पत्ति के चक्कर में छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की हत्या कर दी थी।

ये भी पढ़ें: लता मंगेशकर का स्वास्थ्य बिगड़ा, दोबारा वेंटिलेटर पर रखा गया : डॉक्टर

अजमेर से करीब 80 किलोमीटर दूर मेवदा कलां गांव के जंगल में बीते दिनों एक युवक की लाश मिली थी और उसकी पहचान मेवदा गांव निवासी देवराज गुर्जर के रूप में हुई थी। पुलिस ने इस मामले में देवराज के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। बाद में मृतक देवराज के काका के लड़के धनराज गुर्जर की रिपोर्ट पर मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस जांच में पहले से ही धनराज गुर्जर पर शक हुआ और बाद में उसे पकड़ लिया जिसके बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

ये भी पढ़ें: इस सुपर मॉडल ने बिना रूके लगातार 5 घंटे तक किया सेक्स.. शर्मिंदगी तब हुई जब बॉयफ्रेंड पहुंचा अस्पताल

धनराज ने बताया कि वह देवराज को जंगल मे लकड़ियां काटने के बहाने लेकर गया जहां उसने देवराज को भरपूर शराब पिलाई लेकिन खुद कम शराब पी। उसके बाद उसने देवराज पर कुल्हाड़ी से हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया। धनराज ने वारदात को अंजाम देने के बाद गांव में आकर अपने भाई के लापता होने का ढोंग किया और पुलिस में अपने ही भाई के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई। बाद में पुलिस के साथ उसे ढूंढने का प्रयास किया और लगातार रोने का नाटक करता रहा। पुलिस को धनराज के रोने से शक हुआ। पुलिस ने आरोपी धनराज को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

ये भी पढ़ें: Kuno Palpur National Park : श्याेपुर के कूनो में चीतों के बाड़े से हटाए जाएंगे तेंदुए | जानिए क्याें

आरोपी धनराज ने बताया कि वह अपनी ही भाभी से मन ही मन प्यार करने लगा था और उसने सोचा अपने भाई को मारकर वह अपनी भाभी से शादी कर लेगा। इसके साथ ही भाई की सम्पत्ति भी उसके नाम हो जाएगी। बस इसी लालच ने धनराज को अपने भाई का कातिल बना दिया। वहीं दूसरी ओर अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मृतका की पत्नी और आरोपी धनराज के बीच पहले से सम्बंध थे या नहीं।

शीर्ष 5 समाचार