brother-in-law’s murder : चंडीगढ़ – हरियाणा के गुरुग्राम में एक हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी की बहन की शादी 14 जुलाई को हुई थी और 14 दिन बाद ही साले ने जीजा की हत्या कर जीजा को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना का अंजाम तीने आरोपियों ने दिया एक मृतक का साला और अन्य दो आरोपी के दोस्त थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर साले और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
Read More: भोपाल : भूकंप से थर्रायी धरती, इलाके में डर का माहौल, जान बचाकर भागते दिखे लोग
brother-in-law’s murder : जानकारी अनुसार आरोपी की बहन की शादी के तीसरे दिन से ही महिला का पति शराब पीकर मारपीट करने लगा इस बात की जानकारी महिला ने अपने भाई को दी। जब भाई ने अपने जीजा से इस मारपीट कर जिक्र किया तो जीजा ने कहा कि वह मेरी पत्नी है उसे मैं कैसे भी रखूं तुझे क्या करना। यह बात सुनकर महिला का भाई गुस्से में आ गया और साले ने अपने दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर जीजा की बेरहमी से हत्या कर दी। जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपी को अपनी गिरफ्त में लिया है और पूछताछ के दौरान उन्होनें अपना गुनाह कबूल लिया है।