बीआरएस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए विधान परिषद सदस्य के. कविता को निलंबित किया

बीआरएस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए विधान परिषद सदस्य के. कविता को निलंबित किया

  •  
  • Publish Date - September 2, 2025 / 02:45 PM IST,
    Updated On - September 2, 2025 / 02:45 PM IST

हैदराबाद, दो सितंबर (भाषा) भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने विधान परिषद सदस्य के. कविता को कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण मंगलवार को पार्टी से निलंबित कर दिया।

पार्टी महासचिव टी. रविंद्र राव और एक अन्य महासचिव (अनुशासनात्मक मामलों के प्रभारी) सोमा भरत कुमार ने मीडिया में जारी एक बयान में बताया कि कविता के पिता एवं बीआरएस अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने उन्हें (कविता को) तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला किया है।

इसमें कहा गया कि कविता का हालिया व्यवहार और उनकी पार्टी विरोधी गतिविधियां बीआरएस को नुकसान पहुंचा रही हैं तथा पार्टी नेतृत्व ने इसे गंभीरता से लिया है।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा