बीएसएफ महानिदेशक जम्मू के सीमावर्ती क्षेत्रों में गए, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में जवानों के योगदान को सराहा

बीएसएफ महानिदेशक जम्मू के सीमावर्ती क्षेत्रों में गए, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में जवानों के योगदान को सराहा

  •  
  • Publish Date - May 15, 2025 / 03:17 PM IST,
    Updated On - May 15, 2025 / 03:17 PM IST

जम्मू, 15 मई (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने बृहस्पतिवार को जम्मू के सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में बीएसएफ कर्मियों के अमूल्य योगदान को लेकर उनकी सराहना की।

वीरगति को प्राप्त जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए महानिदेशक ने पलौरा स्थित बीएसएफ मुख्यालय में अमर प्रहरी स्मारक पर शहीद उपनिरीक्षक मोहम्मद इम्तियाज और आरक्षी दीपक चिंगाखम की स्मृति में पुष्पचक्र अर्पित किया।

दोनों जवानों ने इस ‘ऑपरेशन’ के दौरान अपनी सीमा चौकी की रक्षा में दुश्मन की भीषण गोलीबारी और गोलाबारी का सामना करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया।

बीएसएफ ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ राष्ट्र की सेवा में उनके सर्वोच्च बलिदान को शत-शत नमन।’’

बीएसएफ जम्मू के जवानों को संबोधित करते हुए महानिदेशक ने सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में देश की सीमाओं की सुरक्षा में बल की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया।

उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर सात मई को शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में बीएसएफ जवानों के अटूट साहस, बहादुरी, दृढ़ समर्पण और अमूल्य योगदान की सराहना की।

भाषा राजकुमार मनीषा

मनीषा