बीएसएफ के स्टंट बाइकर ने दो विश्व रिकॉर्ड बनाए

बीएसएफ के स्टंट बाइकर ने दो विश्व रिकॉर्ड बनाए

  •  
  • Publish Date - December 16, 2022 / 10:56 PM IST,
    Updated On - December 16, 2022 / 10:56 PM IST

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के तीन स्टंट बाइकर ने शुक्रवार को दो अलग-अलग विश्व रिकॉर्ड बनाए। बल के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि निरीक्षक विश्वजीत भाटिया ने रॉयल इनफील्ड 350 सीसी मोटरसाइकिल पर लेटकर सबसे लंबे समय तक इसे चलाया और लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड अपना नाम दर्ज कराया। प्रवक्ता ने कहा कि भाटिया ने लगातार दो घंटे छह मिनट 17 सेकंड तक मोटरसाइकिल चलाई और 70.2 किलोमीटर की दूरी तय की।

प्रवक्ता ने कहा कि निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह और कांस्टेबल सुधाकर की टीम ने रॉयल इनफील्ड 350 सीसी मोटरसाइकिल पर लगी 12 फुट नौ इंज की सीढ़ी से सबसे लंबे समय तक इसे चलाया। इस टीम ने दो घंटे 21 मिनट 48 सेकंड तक मोटरसाइकिल चलाई और 81.5 किलोमीटर की दूरी तय की।

भाषा राजकुमार नेत्रपाल

नेत्रपाल