Bumper recruitments in electricity department, salary will be available according to 7th CPC

बिजली विभाग में बंपर भर्तियां, 7th CPC के हिसाब से मिलेगी सैलरी.. जल्द करें आवेदन

Bumper recruitments in electricity department, salary will be available according to 7th CPC

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : November 14, 2021/5:46 am IST

Electricity department Vacancy 2021 : यूपी, लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड जूनियर इंजीनियर के 173 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इन पदों पर आवेदन करने का लिंक एक्टिव हो गया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

पढ़ें- ‘करी पत्ता’ के नाम से हो रही थी गांजे की तस्करी.. ‘ऑनलाइन गांजा’ ने उड़ाए सबके होश

इन पदों के लिए परीक्षा जनवरी 2022 के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।चयनित उम्मीदवारों को यूपीपीसीएल द्वारा तय की गई अवधि के लिए एक ट्रेनिंग पीरियड से गुजरना होगा। चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार (लेवल 7) 44,900 रुपये मिलेंगे।

पढ़ें- जो जिन्ना का समर्थन कर रहे हैं, वह एक तरह से तालिबान का समर्थन कर रहे हैं : योगी

आयु सीमा –
जूनियर इंजीनियर के इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 साल रखी गई है. सरकारी मानदंडों के अनुसार, आरक्षित कैटेगरी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा में 5 साल की छूट दी गई है। वहीं दिव्यांग उम्मीदवारों को 15 साल की छूट दी गई है।

पढ़ें- रूस से ‘ब्रह्मास्त्र’ की सप्लाई शुरू.. S-400 से बढ़ेगी भारत की ताकत

शैक्षणिक योग्यता –
उम्मीदवार के पास उत्तर प्रदेश के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए। अन्य किसी सहायता या जानकारी के लिए उम्मीदवार ईमेल आईडी- [email protected] के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

पढ़ें- शिक्षा नीति 2030, 8वीं से 12वीं तक की शिक्षा होगी निशुल्क, 3 से 6 साल के बच्चों के लिए खुलेगी ‘बालबाड़ी’

ऐसे करें आवेदन –

आधिकारिक वेबसाइट www.uppcl.org पर जाएं.
इसके बाद उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और लॉगि‍न करना होगा.
अब अपना आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुक्ल का भुगतान करें.
भविष्य के लिए अपना आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लें

आवेदन शुल्क –

अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों को 826 रुपये का भुगतान करना होगा.
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1180 रुपये का भुगतान करना होगा.
दिव्यांग उम्मीदवारों को 12 रुपये का भुगतान करना होगा।