सर्राफा व्यापारी ने बनवाई पीएम मोदी की सोने की मूर्ति, कीमत जानकर दांतों तले दबा लेंगे उंगली

Businessman made great golden statue of PM Modi : इन दिनों देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के काफी चर्चे हैं। लोग अलग-अलग तरीके से नरेंद्र मोदी के प्रति लोकप्रियता दिखाते है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के एक व्यापारी ने पीएम मोदी के प्रति लोकप्रियता दिखाने का बेहद अनोखा तरीका चुना है।

  •  
  • Publish Date - October 19, 2022 / 01:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

इंदौर। Golden Statue of PM Modi : इन दिनों देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के काफी चर्चे हैं। लोग अलग-अलग तरीके से नरेंद्र मोदी के प्रति लोकप्रियता दिखाते है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के एक व्यापारी ने पीएम मोदी के प्रति लोकप्रियता दिखाने का बेहद अनोखा तरीका चुना है। बाजारों में पीएम मोदी की वेशभूषा काफी लोकप्रिय है लेकिन व्यापारी का ये तरीका काफी अलग है।

दरअसल, पीएम मोदी की लोकप्रियता की कड़ी में मोदी जैकेट के बाद अब पीएम मोदी की मूर्ति भी जुड़ गई है। बताया गया कि इंदौर के एक सर्राफा कारोबारी ने पीएम मोदी की सोने की मूर्तियां ऑर्डर देकर बनवाई है और अब वह उन्हें बेचेंगे। यह सर्राफा कारोबारी पीएम मोदी के बड़े समर्थक हैं। यही वजह है कि उन्होंने पीएम मोदी की सोने की मूर्तियां बनवाई हैं।

Read More : खुशखबरी… अगले पांच साल में गुजरात में 3,000 लोगों को मिलेगी जॉब, देश की पांचवीं सबसे IT कंपनी ने किया ऐलान

पीएम मोदी से बहुत इंस्पायर हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुष्य नक्षत्र को देखते हुए सोने चांदी की खरीददारी जमकर की जाती है। इसी वजह से इंदौर के ज्वेलर्स ने प्रधानमंत्री मोदी से प्रभावित होकर उनकी सोने की मूर्तियां बनवाई है, जो आकर्षक का केंद्र बनी हुई हैं। इंदौर के सर्राफा बाजार के ज्वेलर्स निर्मल वर्मा पीएम मोदी के कामों से बेहद प्रभावित हैं। उनका कहना है कि “जिस तरीके से पहले उन्होंने वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर का अद्भुत निर्माण करवाया, इसके बाद उज्जैन में महाकाल लोक का निर्माण करवाया इससे मैं इंस्पायर होकर उनको समर्पित करते हुए उनकी सोने की मूर्ति बनाई है”

Read More : महिला वर्ग को लेकर फेसबुक पर किया अश्लील पोस्ट, कर्मचारी निलंबित

कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

आपको जानकर हैरानी होगी कि इंदौर के ज्वेलर्स ने जो मूर्ति पीएम मोदी की बनवाई है उसकी कीमत 5000 से 50,000 तक की है। साथ ही ज्वेलर्स का कहना है कि जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी भारत के पुराने वैभव को लौटने का काम कर रहे हैं, उसी को देखते हुए उनकी इस बार सोने की मूर्ति बनवाई है। इसके साथ ही सर्राफा कारोबारी ने उन्हें एक पत्र लिखकर सोने की मूर्ति के बारे में जानकारी भी दी है, और उनसे मुलाकात करने का समय भी मांगा।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें