भुवनेश्वर, 12 जनवरी (भाषा) भुवनेश्वर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय साइबर धोखाधड़ी गिरोह का भंडाफोड़ किया, जिसमें 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने रविवार को शहर के बड़ागाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में एक मकान पर छापा मारा और आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में से सात बिहार के, चार केरल के और एक ओडिशा का था।
उन्होंने कहा कि गिरोह द्वारा की गई धोखाधड़ी में शामिल कुल धनराशि का पता लगाया जा रहा है।
पुलिस आयुक्त एस देव दत्त सिंह ने कहा, ‘‘हमने 30 साधारण कीपैड मोबाइल फोन, 30 स्मार्टफोन, दो लैपटॉप, स्क्रैच कार्ड और कुछ पत्र जब्त किए हैं।’’
उन्होंने बताया, ‘‘आरोपी भुवनेश्वर में एक बड़ा साइबर धोखाधड़ी गिरोह चला रहे थे।’’
भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जगमोहन मीना ने कहा कि गिरोह लोगों को तीन तरह से धोखा देता था – उपहार वाउचर, लॉटरी टिकट और ऋण के माध्यम से।
उन्होंने बताया कि गिरोह ने अलग-अलग राज्यों के लोगों से ठगी की है।
भाषा गोला मनीषा
मनीषा