By Election Polling Today: चार राज्यों के 5 विधानसभा सीटों पर आज होंगे उपचुनाव.. निधन और इस्तीफे से हुई थी खाली, 23 जून को परिणाम

ये सभी सीटें अलग-अलग कारणों से खाली हुई थी। इनमें गुजरात की कड़ी (अनुसूचित जाति) सीट विधायक कर्सनभाई पंजाभाई सोलंकी के निधन के चलते खाली हुई है, जबकि राज्य की विसावदर सीट पर विधायक भूपेन्द्रभाई गांधीभाई भायानी ने इस्तीफा दिया था।

  •  
  • Publish Date - June 19, 2025 / 07:03 AM IST,
    Updated On - June 19, 2025 / 07:03 AM IST

By Election Polling Today in four state assembly seats || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • चार राज्यों की पांच सीटों पर मतदान आज
  • 23 जून को आएंगे नतीजे
  • निधन और इस्तीफे से सीटें रिक्त

By Election Polling Today in four state assembly seats: नई दिल्ली: आज चार राज्यों के पांच विधानसभाओं में उप चुनाव के तहत वोट डाले जायेंगे। इनके नतीजे 23 जून को जारी होंगे। जिन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होंगे उनमें पंजाब का लुधियाना वेस्ट, केरल का नीलांबुर, पश्चिम बंगाल का कलिगंज और गुजरात राज्य की कड़ी (अनुसूचित जाति) और विसावदर सीट शामिल है। सभी सीटों पर मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई है।

Read Also: Vishwas Kumar Ramesh News: भाई के आखिरी यात्रा में शामिल हुआ विश्वास कुमार.. अहमदाबाद विमान हादसे में बाल-बाल बची थी जान, दिया कंधा

By Election Polling Today in four state assembly seats: दरअसल ये सभी सीटें अलग-अलग कारणों से खाली हुई थी। इनमें गुजरात की कड़ी (अनुसूचित जाति) सीट विधायक कर्सनभाई पंजाभाई सोलंकी के निधन के चलते खाली हुई है, जबकि राज्य की विसावदर सीट पर विधायक भूपेन्द्रभाई गांधीभाई भायानी ने इस्तीफा दिया था। केरल की नीलांबूर सीट भी विधायक पी.वी. अनवर के इस्तीफे के कारण रिक्त हुई है। पंजाब की लुधियाना पश्चिम और पश्चिम बंगाल की कालिगंज सीटें क्रमशः गुरप्रीत बासी गोगी और नसीरुद्दीन अहमद के निधन के कारण खाली हुई हैं।

1. सवाल: किन-किन राज्यों में उपचुनाव हो रहे हैं?

जवाब: पंजाब, केरल, पश्चिम बंगाल और गुजरात में कुल 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं।

2. सवाल: उपचुनाव की ये सीटें क्यों खाली हुई थीं?

जवाब: कुछ सीटें विधायकों के निधन और कुछ इस्तीफों के कारण रिक्त हुई थीं।

3. सवाल: उपचुनाव के नतीजे कब घोषित होंगे?

जवाब: इन सभी पांचों सीटों के उपचुनाव के नतीजे 23 जून 2025 को घोषित किए जाएंगे।