By Election Polling Today in four state assembly seats || Image- IBC24 News File
By Election Polling Today in four state assembly seats: नई दिल्ली: आज चार राज्यों के पांच विधानसभाओं में उप चुनाव के तहत वोट डाले जायेंगे। इनके नतीजे 23 जून को जारी होंगे। जिन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होंगे उनमें पंजाब का लुधियाना वेस्ट, केरल का नीलांबुर, पश्चिम बंगाल का कलिगंज और गुजरात राज्य की कड़ी (अनुसूचित जाति) और विसावदर सीट शामिल है। सभी सीटों पर मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई है।
By Election Polling Today in four state assembly seats: दरअसल ये सभी सीटें अलग-अलग कारणों से खाली हुई थी। इनमें गुजरात की कड़ी (अनुसूचित जाति) सीट विधायक कर्सनभाई पंजाभाई सोलंकी के निधन के चलते खाली हुई है, जबकि राज्य की विसावदर सीट पर विधायक भूपेन्द्रभाई गांधीभाई भायानी ने इस्तीफा दिया था। केरल की नीलांबूर सीट भी विधायक पी.वी. अनवर के इस्तीफे के कारण रिक्त हुई है। पंजाब की लुधियाना पश्चिम और पश्चिम बंगाल की कालिगंज सीटें क्रमशः गुरप्रीत बासी गोगी और नसीरुद्दीन अहमद के निधन के कारण खाली हुई हैं।