गस्ती के निधन से खाली हुई कनार्टक की राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव एक दिसंबर को :चुनाव आयोग

गस्ती के निधन से खाली हुई कनार्टक की राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव एक दिसंबर को :चुनाव आयोग

  •  
  • Publish Date - November 2, 2020 / 11:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) कोविड-19 के कारण अशोक गस्ती के निधन के बाद खाली हुई कर्नाटक की राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव एक दिसंबर को होगा। चुनाव आयोग ने सोमवार को यह घोषणा की।

गस्ती (भाजपा) का निधन 17 सितंबर को हो गया था। राज्यसभा सदस्य के रूप में उनका कार्यकाल जून, 2026 में समाप्त होना था।

चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा कि उपचुनाव के लिए अधिसूचना 11 नवंबर को जारी की जाएगी।

सामान्य प्रक्रिया की तरह मतगणना मतदान पूरा होने के एक घंटे बाद होगी।

भाषा वैभव दिलीप

दिलीप