मंत्रिमंडल ने 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ घोषित करने का प्रस्ताव पारित किया: रीजीजू

मंत्रिमंडल ने 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' घोषित करने का प्रस्ताव पारित किया: रीजीजू

  •  
  • Publish Date - June 26, 2025 / 06:25 PM IST,
    Updated On - June 26, 2025 / 06:25 PM IST

शिमला, 26 जून (भाषा) संसदीय कार्य मंत्री किरण रीजीजू ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आपातकाल की 50वीं बरसी पर 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाने का प्रस्ताव पारित किया है, ताकि लोगों पर किए गए अत्याचारों को उजागर किया जा सके और यह ‘काला दिवस’ दोहराया न सके।

उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और लोकतंत्र की रक्षा करना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है।’

रीजीजू ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिन लोगों ने संविधान की ‘हत्या’ की, वे इसकी प्रति दिखा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि 25 जून 1975 की रात को आपातकाल लागू किया गया था और विपक्षी नेताओं तथा मीडिया का गला घोंट दिया गया था तथा नागरिक स्वतंत्रता पर अंकुश लगा दिया गया था।

भाषा

शुभम माधव

माधव