एक्ट्रेस युविका चौधरी की बढ़ीं मुश्किलें, आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले को लेकर दर्ज हुआ मामला

एक्ट्रेस युविका चौधरी की बढ़ीं मुश्किलें, आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले को लेकर दर्ज हुआ मामला

  •  
  • Publish Date - May 29, 2021 / 11:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

हिसार: अभिनेत्री युविका चौधरी के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने एक दलित अधिकार कार्यकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। अभिनेत्री पर एक वीडियो में जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित हुआ था। एक अधिकारी के मुताबिक पुलिस ने अभिनेत्री के खिलाफ अनुसूचित जाति और जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम की धाराओं के तहत शुक्रवार शाम को मामला दर्ज किया।

Read More: महिला ने पहले देवर के साथ मिलकर पति को और फिर देवर को उतारा मौत के घाट, राजधानी से सामने आया सीरियल किलिंग का मामला

दलित अधिकार कार्यकर्ता रजत कलसन ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि अभिनेत्री ने अपने वीडियो में अनुसूचित जाति समुदाय के बारे में कुछ अपमानजनक व आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने पुलिस को उस कथित वीडियो की एक प्रति भी सौंपी है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि हांसी की पुलिस अधीक्षक निकिता अहलावत से 26 मई को इस संदर्भ में शिकायत की गई थी।

Read More: खुदाई के दौरान मिट्टी धसकने से 3 मजदूर दबे, मनरेगा के तहत किया जा रहा था कुएं का निर्माण, राहत और बचाव कार्य जारी

चौधरी जिस वीडियो में कथित तौर पर जातिसूचक टिप्पणी कर रही हैं वह 25 मई को सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित हुआ था और इसे लेकर काफी हंगामा हुआ था। “बिग बॉस” कार्यक्रम में हिस्सा ले चुकी चौधरी ने ट्विटर पर इस संदर्भ में माफी मांगते हुए कहा था कि उन्हें बोले गए शब्द का अर्थ नहीं पता था।

Read More: छत्तीसगढ़ में आज 2 हजार 437 नए संक्रमितों की पुष्टि, 64 की मौत, 5 हजार 941 मरीज हुए डिस्चार्ज

साइबर प्रकोष्ठ द्वारा औपचारिक जांच किये जाने के बाद युविका चौधरी के खिलाफ हांसी शहर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। हांसी पुलिस थाने के प्रभारी (एसएचओ) ने कहा कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Read More: द्रमुक सांसद ए राजा की पत्नी का निधन, लंबे समय से कैंसर से थी पीड़ित