cases under treatment of covid-19 in the country lowest in 187 days , 31,923 new patients

देश में कोरोना के एक्टिव केस 187 दिन में सबसे कम, 31,923 नए मरीज

cases under treatment of covid-19 in the country lowest in 187 days , 31,923 new patients देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मामले 187 दिन में सबसे कम , 31,923 नए मरीज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : September 23, 2021/10:59 am IST

नई दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) भारत में कोविड-19 के 31,923 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,35,63,421 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,01,640 रह गई है, जो 187 दिन में सबसे कम है।

पढ़ें- साड़ी पहनी महिला को रेस्टोरेंट में जाने से रोका.. वीडियो हो रहा वायरल

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 282 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,46,050 हो गई।

पढ़ें- स्पा सेंटर्स के लिए नई गाइडलाइन, मालिश करने के लिए डिग्री या डिप्लोमा अनिवार्य, ग्राहकों को दिखानी होगी आईडी, दरवाजों में कुंडी बैन

मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी 3,01,640 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। यह कुल मामलों का 0.90 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से सबसे कम है, जबकि लोगों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.77 प्रतिशत दर्ज की गई, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है।

पढ़ें- मध्यप्रदेश परिवहन अमला शिकायत निवारण में नंबर वन, अगस्त 2021 की ग्रेडिंग में मिला पहला स्थान

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 55,83,67,013 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 15,27,443 नमूनों की जांच बुधवार को की गई। दैनिक संक्रमण दर 2.09 प्रतिशत है, जो पिछले 24 दिन से तीन प्रतिशत से कम है।

पढ़ें- 300 रुपए लीटर बिक रहा बकरी का दूध.. बड़ी वजह आई सामने.. डॉक्टर्स ने भी माना

वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.11 प्रतिशत है, जो पिछले 90 दिन से तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है। अभी तक कुल 3,28,15,731 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 83.39 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।