CCTV में कैद! गहरी नींद में सो रही थी पत्नी, चुपके आया फरार पति और कर गया बड़ा कांड

CCTV में कैद! गहरी नींद में सो रही थी पत्नी, चुपके आया फरार पति और कर गया बड़ा कांड Caught in CCTV! wife was sleeping in deep sleep

CCTV में कैद! गहरी नींद में सो रही थी पत्नी, चुपके आया फरार पति और कर गया बड़ा कांड
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: August 23, 2022 11:18 am IST

wife was sleeping in deep sleep: मुंबई। एक पति द्वारा पत्नी का बेरहमी से मर्डर करने का मामला सामने आया है। दरअसल, आरोपी पति ने रेलवे के प्लेटफॉर्म पर सो रही पत्नी को पहले आधी नींद में उठाया और बाद में चलती ट्रेन के आगे धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। ये वारदात मुंबई के वसई रेलवे स्टेशन की है। वहीं आरोपी पति मौके से फरार हो गया।       >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read more: Google Chrome यूजर्स के लिए सरकार की चेतावनी ! जल्द कर लें ये काम नहीं तो उठाना पड़ सकता है बड़ा नुकसान 

पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार सुबह 4 बजे की है इस पूरी घटना का एक CCTV फूटेज भी सामने आया है। वायरल हो रहे फूटेज में देखा जा सकता है कि एक शख्स पास में सो रही अपनी पत्नी को आधी नींद से जगाता है और फिर उठा कर प्लेटफॉर्म के किनारे तक ले जाता है जैसे ही सामने से ट्रेन आती है वह उसे धक्का दे देता है और फिर आरोपी प्लेटफॉर्म पर सोए अपने दो बच्चों को उठाकर वहां से भाग जाता है।

 ⁠

Read more: आफत की बारिश ! कई पुल हुए क्षतिग्रस्त, इन बांधों के खोले गए सभी गेट 

wife was sleeping in deep sleep: पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी की मदद से ये पता लगाने में लगी है कि आरोपी कहां फरार हुआ है।

आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में