कोलकाता, 15 जनवरी (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने बैंक धोखाधड़ी मामले के सिलसिले में बृहस्पतिवार को कोलकाता में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि शहर के न्यू अलीपुर इलाके में एक व्यवसायी के आवास और शहर के पास न्यू टाउन सहित अन्य स्थानों पर छापेमारी की जा रही थी।
उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी की पांच टीम छापेमारी अभियान चला रही हैं।
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘इस समन्वित अभियान का उद्देश्य जांच से संबंधित दस्तावेजी साक्ष्य और अन्य सामग्री एकत्र करना है।’’
उन्होंने कहा कि प्राथमिक उद्देश्य वित्तीय धोखाधड़ी में कथित रूप से शामिल धन के प्रवाह और इसके अंतिम उपयोग का पता लगाना है।
उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आए, इसके लिए बड़ी संख्या में केंद्रीय बलों के जवान सीबीआई अधिकारियों के साथ मौजूद हैं।
अधिकारी ने बताया कि मामले से संबंधित विशिष्ट सूचना मिलने के बाद छापेमारी की कार्रवाई शुरू की गई।
भाषा सुरभि मनीषा
मनीषा