सीबीएसई ने छात्रों के करियर संबंधी मार्गदर्शन के लिए दो प्रमुख पहल कीं

सीबीएसई ने छात्रों के करियर संबंधी मार्गदर्शन के लिए दो प्रमुख पहल कीं

  •  
  • Publish Date - August 7, 2025 / 04:42 PM IST,
    Updated On - August 7, 2025 / 04:42 PM IST

नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए ‘करियर गाइडेंस डैशबोर्ड’ और ‘काउंसलिंग हब एवं स्पोक स्कूल मॉडल’ नामक दो पहल की हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि ये पहलें करियर संबंधी मार्गदर्शन के लिए संस्थागत तंत्रों को सुदृढ़ करेंगी और छात्रों के समग्र मनोसामाजिक कल्याण को बढ़ावा देंगी।

सीबीएसई के अध्यक्ष राहुल सिंह ने इन पहलों के बारे में कहा, ‘‘दोनों पहल विद्यालयों और छात्रों को लाभान्वित करने के लिए की गई हैं और इनमें हितधारकों की सक्रिय प्रतिक्रिया के जरिए सुधार किया जाता रहेगा।’’

अभिविन्यास-सह-संवाद सत्र के दौरान विशेषज्ञ दलों ने ‘करियर गाइडेंस डैशबोर्ड’ का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया, जिसमें इसके ‘यूजर इंटरफेस’, प्रमुख विशेषताओं और छात्रों एवं शिक्षकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं पर प्रकाश डाला गया।

इसके अलावा, ‘सीबीएसई काउंसलिंग हब एंड स्पोक मॉडल’ पर केंद्रित सत्र में इसके कार्यान्वयन के तरीके, स्कूल-स्तरीय जिम्मेदारियों और निगरानी तंत्र के बारे में बताया गया।

भाषा सिम्मी अविनाश वैभव

वैभव