Govt Employees Allowances Increased: सरकारी कर्मचारियों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी.. दोगुना किया गया भत्ता, सितम्बर से बढ़कर आएगी सैलरी

सरकार का उद्देश्य इन कर्मचारियों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ सामाजिक समावेशन और सुविधा पूर्ण कार्य जीवन देना है। दिव्यांग कर्मचारियों को अक्सर आवागमन में अधिक मेहनत और खर्च करना पड़ता है। ऐसे में दोगुना परिवहन भत्ता उनके लिए न सिर्फ आर्थिक राहत, बल्कि सम्मानजनक कार्य जीवन की दिशा में भी बड़ा कदम है।

  •  
  • Publish Date - August 15, 2025 / 09:34 AM IST,
    Updated On - August 15, 2025 / 09:34 AM IST

Govt Employee Salary News || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • दिव्यांग कर्मचारियों को मिलेगा अब दोगुना परिवहन भत्ता
  • सरकार ने विकलांगता की श्रेणियों की सूची जारी की
  • सामाजिक समावेशन हेतु आर्थिक सहायता को मिली प्राथमिकता

Govt Employees Transport Allowances Increased: नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने दिव्यांगता की विशेष श्रेणियों में आने वाले कर्मचारियों कासामान्य के मुकाबले दोगुना परिवहन भत्ता मिलेगा। इस निर्णय से दिव्यांग कर्मचारियों को आवागमन में होने वाली कठिनाइयों से राहत मिलेगी और उन्हें कार्यस्थल तक पहुंचने में सहायता मिलेगी।

READ MORE: Independence Day 2025: ‘किसान और पशुपालकों के खिलाफ अहितकारी नीति के सामने दीवार बनकर खड़ा हूं’, पीएम मोदी का लाल किले से एक और बड़ा ऐलान 

दिव्यांग कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान

वित्त मंत्रालय ने 15 सितंबर 2022 के पूर्व आदेश में संशोधन करते हुए नई सूची जारी की है। इसके तहत वे कर्मचारी जो दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 की निम्नलिखित श्रेणियों में आते हैं, दोगुना परिवहन भत्ता पाने के हकदार होंगे, बशर्ते अन्य योग्यताएं पूरी हों।

विकलांगता

कुष्ठ रोग से ठीक हुए लोग
सेरेब्रल पाल्सी
बौनापन
मांसपेशियों की दुर्बलता
एसिड अटैक पीड़ित
रीढ़ की हड्डी की चोट या विकृति

दृष्टि एवं श्रवण संबंधी अक्षमता

पूर्ण या आंशिक दृष्टिहीनता
श्रवण बाधिता
स्पष्ट रूप से बोलने में कठिनाई

मानसिक एवं न्यूरोलॉजिकल बीमारियां

लर्निंग डिसऑर्डर
ऑटिज्म स्पेक्ट्रम
मानसिक रोग
मल्टीपल स्क्लेरोसिस
पार्किंसंस डिजीज

रक्त संबंधी विकलांगता

हीमोफीलिया
थैलेसीमिया
सिकल सेल रोग

मल्टीपल डिसएबिलिटी

जैसे कि बधिर-अंधापन या दो से अधिक अक्षमताएं एक साथ

READ ALSO: Independence Day 2025 Chhattisgarh: राजधानी रायपुर में CM साय ने किया ध्वजारोहण, ले रहे हैं परेड की सलामी, देखें Live..

सरकार का उद्देश्य और लाभ

सरकार का उद्देश्य इन कर्मचारियों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ सामाजिक समावेशन और सुविधा पूर्ण कार्य जीवन देना है। दिव्यांग कर्मचारियों को अक्सर आवागमन में अधिक मेहनत और खर्च करना पड़ता है। ऐसे में दोगुना परिवहन भत्ता उनके लिए न सिर्फ आर्थिक राहत, बल्कि सम्मानजनक कार्य जीवन की दिशा में भी बड़ा कदम है।

प्रश्न 1: दिव्यांग कर्मचारियों को दोगुना परिवहन भत्ता किस आधार पर मिलेगा?

उत्तर: दोगुना परिवहन भत्ता उन्हीं कर्मचारियों को मिलेगा जो दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 में सूचीबद्ध विशेष विकलांगता श्रेणियों में आते हैं और अन्य सभी आवश्यक योग्यताएं पूरी करते हैं।

प्रश्न 2: इस लाभ के लिए कर्मचारियों को कोई आवेदन करना होगा क्या?

उत्तर: हां, पात्र कर्मचारी को अपनी दिव्यांगता का प्रमाणपत्र और आवश्यक दस्तावेज़ विभाग को प्रस्तुत कर संबंधित कार्यालय या नोडल अधिकारी के माध्यम से आवेदन करना होगा।

प्रश्न 3: यह संशोधित भत्ता कब से लागू होगा?

उत्तर: यह भत्ता केंद्र सरकार के नए आदेश के तहत 15 सितंबर 2022 के आदेश में संशोधन के बाद से लागू माना जाएगा और संबंधित विभाग इसका क्रियान्वयन करेगा।