Shivraj Singh Chouhan Security Update || Image- The Print
Shivraj Singh Chouhan Security Update: नई दिल्ली: केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय से मिले इनपुट को देखते हुए शिवराज सिंह की सुरक्षा पहले से ज्यादा कड़ी कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, नेता के दिल्ली और भोपाल स्थित आवास के बाहर बैरिकेडिंग भी की गई है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय से मिले इनपुट के बाद सरकार ने शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा को और भी अधिक पुख्ता करने का फैसला लिया। मालूम हो कि, उन्हें पहले ही सरकार की ओर से Z प्लस सिक्योरिटी उपलब्ध करवाई गई है। लेकिन इनपुट मिलने के बाद पहले से भी ज्यादा ठोस सुरक्षा के निर्देश दिए गए हैं। यह निर्देश मध्य प्रदेश DGP, मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव और दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) को दिए गए हैं।
Shivraj Singh Chouhan Security Update: एमपी की राजधानी भोपाल में कृषि मंत्री के 74 बंगला स्थित B-8 आवास के हर तरफ पुलिस ने बैरिकेडिंग की व्यवस्था की है। इसके अलावा दिल्ली स्थित सरकारी आवास के सामने भी सुरक्षा में किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी गई है। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं।
Bhopal, Madhya Pradesh: Security has been tightened outside Union Minister Shivraj Singh Chouhan’s residence following inputs from the Home Ministry pic.twitter.com/GxyA6UIcLO
— IANS (@ians_india) December 13, 2025
इससे पहले कल संसद में शिवराज सिंह चौहान ने जवाब दिया। उन्होंने कहा है कि पिछले दस वर्षों में देश में फसल उत्पादन में 44 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। आज राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह वृद्धि 2014 से 2024 में बीज की नई किस्मों, आधुनिक तकनीकों और बेहतर कृषि पद्धतियों के उपयोग के कारण संभव हुई है।
Shivraj Singh Chouhan Security Update: उन्होंने कहा कि सरकार कृषि क्षेत्र में व्यापक विकास सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों की आय बढ़ाने और समग्र कृषि विकास को गति देने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए छह सूत्री रणनीति लागू की जा रही है।
शिवराज सिंह चौहान ने इस बात पर प्रकाश डाला कि सरकार किसानों को दो लाख करोड़ रुपये की उर्वरक सब्सिडी प्रदान कर रही है और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत चार लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे किसानों के खातों में हस्तांतरित की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों के खातों में एक लाख 90 हजार करोड़ रुपये का मुआवजा जमा किया जा चुका है।
Shivraj Singh Chouhan Security Update: उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने अभी तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लागू नहीं किया है। उन्होंने कहा कि यदि यह योजना राज्य में लागू हो जाती, तो पंजाब के किसानों को बाढ़ से हुए व्यापक नुकसान से और अधिक सुरक्षा मिल पाती।