कोलकाता, 11 मई (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने पिछले दस साल के दौरान “जानबूझकर” पश्चिम बंगाल को उसके अधिकारों से वंचित रखा और उचित हक प्रदान नहीं किया।
हावड़ा जिले के उलुबेरिया में जनसभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक ने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता को लोकसभा चुनाव के दौरान सही बटन दबाकर भाजपा को माकूल जवाब देना चाहिए।
उन्होंने कहा, “केंद्र की भाजपा सरकार ने पिछले दस वर्षों से पश्चिम बंगाल के लोगों को उसके अधिकारों से वंचित रखा है। केंद्र ने राज्य को 100 दिन के काम और आवास योजना जैसी योजनाओं के तहत बकाया भुगतान करना बंद कर दिया है।”
अभिषेक ने कहा, “लोगों को चुनाव के दौरान सही बटन दबाकर केंद्र की इस सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिए। यह निश्चित है कि ‘इंडिया’ गठबंधन नयी सरकार बनाएगा और राज्य के सभी लंबित बकाया का भुगतान किया जाएगा।”
भाषा जोहेब देवेंद्र
देवेंद्र