न्यायालय को केंद्र ने सूचित किया: अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल पृथक-वास में गए
न्यायालय को केंद्र ने सूचित किया: अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल पृथक-वास में गए
की नयी दिल्ली, सात सितंबर (भाषा) केंद्र ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल स्वत: पृथक-वास में हैं। इसके साथ ही उसने अधिकरणों में रिक्त पदों पर नियुक्ति से संबंधित मामले में स्थगन का अनुरोध किया।
न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता की पीठ से अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल एसवी राजू ने इस याचिका की सुनवाई कुछ दिन के लिए स्थगित करने का अनुरोध किया क्योंकि इसमें पेश हो रहे अटॉर्नी जनरल स्वत: पृथक-वास में हैं।
पीठ ने राजू का अनुरोध स्वीकार कर लिया और मामले पर सुनवाई की अगली तारीख 15 सितंबर तय की।
सूत्रों के मुताबिक वेणुगोपाल के स्टाफ का एक सदस्य कोविड-19 से पीड़ित पाया गया था जिसके बाद वह खुद पृथक-वास में चले गए।
शीर्ष अदालत सैन्य बल अधिकरण, केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण समेत कई अधिकरणों में रिक्त पदों को भरने से संबंधित याचिकाओं की सुनवाई कर रहा है।
भाषा
मानसी अनूप
अनूप

Facebook



