केन्द्र शहरी क्षेत्रों में घरों में नल का जल उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन शुरू करेगा

केन्द्र शहरी क्षेत्रों में घरों में नल का जल उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन शुरू करेगा

  •  
  • Publish Date - February 1, 2021 / 12:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को घोषणा की कि 2.86 करोड़ घरों में नल से जल के कनेक्शन प्रदान करने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन (शहरी) की शुरूआत की जायेगी।

इस महत्वाकांक्षी मिशन को 2,87,000 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ पांच वर्षों में लागू किया जाएगा।

सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा, ‘‘जल जीवन मिशन (शहरी) की शुरूआत की जायेगी। इसका लक्ष्य सभी 4,378 शहरी स्थानीय निकायों के 2.86 करोड़ घरों में नल कनेक्शन उपलब्ध कराना है। इसके साथ ही 500 अमृत शहरों में तरल अपशिष्‍ट का प्रबंधन किया जाएगा। इसे 2,87,000 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ पांच वर्षों में लागू किया जायेगा।’’

वर्ष 2019 में शुरू किये गये जल जीवन मिशन (ग्रामीण) का उद्देश्य वर्ष 2024 तक नल जल कनेक्शन उपलब्ध कराना है।

इसके तहत अब तक तीन करोड़ नल जल कनेक्शन प्रदान किए गए हैं।

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश