बाढ़ प्रभावित जिलों के लिए केंद्र से और राशि लेने का प्रयास करेंगे: येदियुरप्पा

बाढ़ प्रभावित जिलों के लिए केंद्र से और राशि लेने का प्रयास करेंगे: येदियुरप्पा

  •  
  • Publish Date - November 14, 2020 / 10:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

बेंगलुरु, 14 नवंबर (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जिलों के लिए केंद्र से अतिरिक्त राशि हासिल करने का प्रयास करेगी।

उनका यह बयान उस वक्त आया है जब केंद्र सरकार ने एक दिन पहले ही राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) से कर्नाटक को 577.74 करोड़ रुपये दिए जाने को मंजूरी प्रदान की।

मुख्यमंत्री ने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘हम और राशि लाने के लिए प्रयास करेंगे।’’

उनसे सवाल किया गया था कि क्या केंद्र से स्वीकृत राशि पर्याप्त है?

कर्नाटक के उत्तरी हिस्से इस साल तीन बार बाढ़ की चपेट में आए। सरकारी सूत्रों का कहना है कि प्रदेश को बाढ़ के कारण 35,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

जनता दल (एस) के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के साथ अपनी मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर येदियुरप्पा ने कहा कि यह मुलाकात मांड्या में जिला सहकारी बैंक को लेकर थी।

भाषा हक हक अविनाश

अविनाश