Chardham Yatra 2024: अक्षय तृतीया के शुभ अवसर से शुरू होगी चार धाम यात्रा, करीब 22 लाख से अधिक लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

Chardham Yatra 2024: अक्षय तृतीया के शुभ अवसर से शुरू होगी चार धाम यात्रा, करीब 22 लाख से अधिक लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

  •  
  • Publish Date - May 9, 2024 / 09:49 AM IST,
    Updated On - May 9, 2024 / 09:49 AM IST

Chardham Yatra 2024:  केदारनाथ और बदरीनाथ धाम श्रद्धालुओं की आवाजाही से आने वाले दिनों में गुलजार होने वाला है। यह यात्रा कल यानी 10 मई से शुरू हो रही है। ऐसे में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बताया गाया कि इस चार धाम यात्रा के लिए अब तक 22 लाख से अधिक लोगों ने अपना पंजीयन कराया है। जिस वजह से ट्रेने भी अब फुल हो चुकी है।

Read More: Muzaffarnagar Luteri Dulhan: सुहागरात में दुल्हन ने कर दिया ये खौफनाक कांड, दुल्हे ने कहा- ‘ऐसी दुल्हन से तो भगवान बचाए’

दरअसल,  केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री इन पवित्र धामों के कपाट अक्षय तृतीया की शुभ घड़ी में 10 मई को खोले जाएंगे और 12 मई को बद्रीनाथ के कपाट खुलेंगे। अभी तक सबसे अधिक 7,60,254 पंजीकरण केदारनाथ के लिए हुआ है। चारधाम यात्रा पंजीकरण का आंकड़ा बुधवार को 22 लाख से पार हो गया था। यमुनोत्री धाम की यात्रा के लिए तीन लाख 44 हजार 150 और गंगोत्री के लिए तीन लाख 91 हजार 812 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

Read More: Jageshwar Dham News : जागेश्वर धाम मे खुदाई के दौरान मिला शिवलिंग, पूजा करने के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़ 

Chardham Yatra 2024:

वहीं दिनों दिन श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर समिति पवित्र स्थलों को सजाने-संवारने में जुटी है तो वहीं दूसरी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए रोजाना प्रशासनिक टीमें भी धाम पहुंच रही हैं। इसके साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के भी इंतजाम किए गए हैं।

Read More: शुक्र गोचर से परिवार में खत्म होगी कलह, खुलेंगे पैसे कमाने के रास्ते, इन राशि वालों के लिए धन के देवता कुबेर खोलने वाले हैं खजाना

Chardham Yatra 2024:  बता दें कि 15 अप्रैल से शुरू हुआ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जून महीने तक जारी रहेगा, क्योंकि मई महीना शुरू होते-होते ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 21 लाख के पार पहुंच गया है। जिस वजह से मई में बुकिंग फुल हो चुकी हैं। इस बार केदारनाथ यात्रा के लिए 7 लाख 41 हजार से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। जबकि बद्रीनाथ के लिए 7 लाख 38 हजार से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। वहीं, गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए तीन लाख 44 हजार 150 और गंगोत्री के लिए तीन लाख 91 हजार 812 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो