पीडीपी नेता वहीद पर्रा के खिलाफ आरोप पत्र दायर

पीडीपी नेता वहीद पर्रा के खिलाफ आरोप पत्र दायर

  •  
  • Publish Date - June 1, 2021 / 11:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

श्रीनगर, एक जून (भाषा) जम्मू-कश्मीर पुलिस ने केन्द्र शासित प्रदेश में राजनीतिक नेताओं और आतंकवादी समूहों के बीच कथित संबंध से जुड़े मामले में पीडीपी नेता वहीद पर्रा के खिलाफ मंगलवार को आरोप पत्र दाखिल किया। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि एक अदालत में कठोर गैरकानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप पत्र दाखिल किया गया है।

पर्रा को इस साल की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर सीआईडी ने गिरफ्तार किया था।

भाषा जोहेब माधव

माधव