फेंगल तूफान के चलते रनवे में लड़खड़ाई विमान! Image Credit: Viral Video
चेन्नई: Chennai Airport Plane Landing Video चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ के चलते कई राज्यों के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। चेन्नई सहित समुद्री किनारे वाले शहरों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है। भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते आम जन जीवन के साथ ही आवागमन भी प्रभावित हो गया है। वहीं, इसी कड़ी में चेन्नई एयरपोर्ट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो विमान की लैंडिंग का है। इस वीडियो को देखकर जान हलक में आ जाएगी।
Chennai Airport Plane Landing Video दरअसल ये ‘फेंगल’ तूफान के बीच एक विमान लैंडिंग कर रहा था। लेकिन लैंडिंग के दौरान रनवे पर आते ही विमान फिर से उछल गया और हवा में लहराने लगा। हालांकि पायलट की सूझबूझ से कोई हादसा नहीं हुआ और विमान वापस टेकआफ कर गई। बता दें कि कल रात तक 24 डोमेस्टिक फ्लाइट कैंसिल हुई हैं। जबकि 26 उड़ानों में देरी हुई है। चक्रवात फेंगल, जिसके कारण उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश हुई, शनिवार को केंद्र शासित प्रदेश के तट के करीब पहुंचा। बारिश के कारण चेन्नई एयरपोर्ट को बंद करना पड़ा। भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया है। तूफान के कारण हुई भारी बारिश और तेज़ हवाओं ने लैंडस्लाइड से पहले चेन्नई में उड़ान और ट्रेन सेवाओं को बाधित कर दिया है। शहर में कई अस्पतालों और घरों में भी पानी भर गया है।
चक्रवात के कारण तमिलनाडु के कई जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और सैकड़ों लोग अंतर्देशीय तूफान आश्रयों में चले गए हैं। पड़ोसी केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में, निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को हटा दिया गया और प्रशासन ने लोगों को चक्रवात के लिए तैयार रहने के लिए आगाह करते हुए एसएमएस अलर्ट भेजा है। बता दें कि बारिश के कारण चेन्नई एयरपोर्ट का एक हिस्सा जलमग्न हो गया। इस कारण कई उड़ानें रद्द कर दी गईं। इस कारण सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। एयरपोर्ट पर परिचालन रविवार सुबह चार बजे तक सस्पेंड कर दिया गया था।