शिलांग, 15 दिसंबर (भाषा) मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने सोमवार को नयी दिल्ली में मेघालय हाउस के एक नए भवन की आधारशिला रखी।
यह समारोह उपमुख्यमंत्री प्रेस्टोन टिनसॉन्ग और सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) मंत्री सोस्थेनेस सोहतुन की मौजूदगी में आयोजित किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर बनने वाले इस भवन का निर्माण दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में 24 अतिथि कक्षों के साथ एक बैठक कक्ष भी शामिल होगा और इसके निर्माण की अनुमानित लागत 22 करोड़ रुपये होगी।
मेघालय हाउस परिसर का निर्माण 1971 में हुआ था और ये 1.99 एकड़ के भूखंड पर बना है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली स्थित मेघालय हाउस का मुख्य उद्देश्य आगंतुकों और अधिकारियों दोनों के लिए आरामदायक और स्वागतपूर्ण प्रवास सुनिश्चित करके राज्य के लोगों की सेवा करना होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि नए कमरों के जुड़ने के बाद आधिकारिक बैठकों, साक्षात्कारों, परीक्षाओं, चिकित्सा उद्देश्यों और अन्य कार्यों के लिए राज्य से पहले के मुकाबने अधिक संख्या में दिल्ली आने वाले लोगों की जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि नयी इमारत का निर्माण आधुनिक सुविधाओं और व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए उच्चतम गुणवत्ता मानकों के साथ किया जाए।
भाषा यासिर संतोष
संतोष