कार हादसे का शिकार हुईं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सामने से आ रही तेज रफ्तार कार बनी घटना की वजह
CM Mamata Banerjee car accident: हालाकि उन्हे हल्की चोट आयी है लेकिन हैंड ब्रेक लगाने के कारण वे बाल बाल बच गईं हैं। इस बात की जानकारी खुद ममता बनर्जी ने दी है।
Gwalior News
CM Mamata Banerjee car accident: कोलकाता (पश्चिम बंगाल)ः मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक कार हादसे का शिकार हो गर्इ्रं है, हालाकि उन्हे हल्की चोट आयी है लेकिन हैंड ब्रेक लगाने के कारण वे बाल बाल बच गईं हैं। इस बात की जानकारी खुद ममता बनर्जी ने दी है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, .. एक गाड़ी अचानक मेरी कार के सामने आ गई। गाड़ी तेज रफ्तार में थी। मैं हैंड ब्रेक लगाने के कारण बच गई और सिर्फ सिर पर चोट लगी। अब इस मामले की पुलिस जांच करेगी।
कोलकाता (पश्चिम बंगाल): मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "… एक गाड़ी अचानक मेरी कार के सामने आ गई। गाड़ी तेज रफ्तार में थी। मैं हैंड ब्रेक लगाने के कारण बच गई और सिर्फ सिर पर चोट लगी। पुलिस जांच करेगी।" https://t.co/1nyS4FELwF pic.twitter.com/wUBAt0hZhD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2024
बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सड़क मार्ग से बर्दवान से कोलकाता लौटते समय माथे पर चोट लग गई। मुख्यमंत्री के काफिले के सामने अचानक दूसरी कार आ गई तो उनकी कार ने तुरंत ब्रेक लगा दिया। खराब मौसम के कारण वह हेलीकॉप्टर से सफर नहीं कर रही थीं।
read more: Earthquake: भूकंप से फिर कांप उठी धरती, डरकर घरों से बाहर भागे लोग, जानें कितनी रही तीव्रता?

Facebook



