Chinese Delegation Meeting With BJP: चीनी प्रतिनिधिमंडल ने BJP-RSS नेताओं से की मुलाकात, टीएस सिंहदेव ने मोदी सरकार पर कसा तंज

Chinese Delegation Meeting With BJP: चीनी प्रतिनिधिमंडल ने BJP-RSS नेताओं से की मुलाकात, टीएस सिंहदेव ने मोदी सरकार पर कसा तंज

Chinese Delegation Meeting With BJP: चीनी प्रतिनिधिमंडल ने BJP-RSS नेताओं से की मुलाकात, टीएस सिंहदेव ने मोदी सरकार पर कसा तंज

Chinese Delegation Meeting With BJP: चीनी प्रतिनिधिमंडल ने BJP-RSS नेताओं से की मुलाकात, टीएस सिंहदेव ने मोदी सरकार पर कसा तंज / Image: X

Modified Date: January 13, 2026 / 02:29 pm IST
Published Date: January 13, 2026 2:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का औपचारिक प्रतिनिधिमंडल भाजपा मुख्यालय पहुँचा
  • टीएस सिंहदेव ने इस बैठक को 'देशद्रोह' और 'भारत की संप्रभुता के लिए खतरा' बताया
  • डेलिगेशन का नेतृत्व CPC के अंतरराष्ट्रीय विभाग की वाइस मिनिस्टर सुन हाइयान ने किया

नई दिल्ली: Chinese Delegation Meeting With BJP साल 2020 में गलवान घाटी में हुए खूनी संघर्ष के बाद भारत और चीन के रिश्तों में तनाव जैसा महौल बना हुआ है। हालांकि दोनों देशों के बीच ट्रेड डील और बातचीत लगातार जारी है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल भारत दौरे पर है और इस दौरान चीनी नेताओं ने भाजपा मुख्यालय का दौरा किया है। चीनी नेताओं और भाजपा की इस बैठक को लेकर छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने देश की सत्ताधारी पार्टी भाजपा को आड़े हाथों लिया है।

टीएस सिंहदेव का करारा प्रहार

Chinese Delegation Meeting With BJP टीएस सिंहदेव ने अपने अधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि चाइनीज़ कम्युनिस्ट पार्टी, चीन की सत्ताधारी पार्टी की बीजेपी-RSS से बैठक और उसके अगले ही दिन चीन का भारतीय ज़मीन पर दावा – देश इसका क्या मतलब समझे? क्या बातें हुई? यही कि चीन भारत की सेनाओं में घुसपैठ करता रहे और भारत के प्रधानमंत्री उसे देश के जवानों के बलिदान के बाद भी आँखें मूंद क्लीन चिट देते रहेंगे? या, ये कि चीन पाकिस्तान को भारत के खिलाफ तकनीकी और सैन्य सहायता देता रहेगा, और बदले में मोदी सरकार चीन को मुनाफे का व्यापार देती रहेगी? भारत के घोषित दुश्मन देश, जिसे कभी चुनावी जुमले में मोदी जी लाल-लाल आँखें दिखाना चाहते थे, आज उनसे गुपचुप मिल कर भारत की ही आंखों में धूल झोंक रहे हैं। बात साफ है BJP-RSS भारत की संप्रभुता और लोकतंत्र दोनों के लिए खतरा है – और दुर्भाग्यवश यही आज भारत के इन सत्ताधारियों की सच्चाई है।

 

 ⁠

भाजपा और चीनी नेताओं की बैठक

मिली जानकारी के अनुसार चीनी डेलिगेशन का नेतृत्व सुन हाइयान कर रहे थे, जो कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के अंतरराष्ट्रीय विभाग के वाइस मिनिस्टर हैं। उनके साथ चीनी डेलिगेशन के भाजपा दफ्तर पहुंचने की जानकारी बीजेपी के विदेश मामलों के विभाग के प्रभारी विजय चौथाइवाले ने एक्स पर दी। उन्होंने बताया कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के डेलिगेशन के साथ इस बात को लेकर चर्चा हुई कि कैसे संवाद को बढ़ाया जा सकता है।

इस दौरान चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से वार्ता का नेतृत्व भाजपा की ओर से महासचिव अरुण सिंह ने किया। इस बैठक में भारत में चीन के राजदूत शू फेइहॉन्ग भी मौजूद थे। अरुण सिंह ने भी इस बैठक की जानकारी एक्स पर दी है। उन्होंने लिखा, ‘आज भाजपा दफ्तर में सुन हाइयान की लीडरशिप में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का डेलिगेशन आया। इस बैठक के दौरान हमने चर्चा की कि कैसे भाजपा और सीपीसी के बीच संवाद को बढ़ाया जा सकता है।’ ऐतिहासिक रूप से भाजपा और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के बीच एक औपचारिक संवाद वर्ष 2000 से ही जारी रहा।

ये भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"